नक्सलियों की बड़ी साजिस नाकाम, जमुई में जंगल से 2 क्विंटल विस्फोटक बरामद

3/25/2021 3:43:17 PM

जमुईः बिहार में जमुई जिले के चंद्रमंडी थाना क्षेत्र से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने दो क्विंटल विस्फोटक बरामद किया।

पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने बुधवार को बताया कि चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के जंगली इलाके में नक्सलियों की टोह में एसएसबी, सिमुलतला एवं चंद्रमंडी थाना पुलिस सर्च अभियान चला रही थी। इसी दौरान पुलिस को खोरी जंगल की पहाड़ी के समीप जमीन के नीचे विस्फोटक छिपाए जाने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस और एसएसबी की टीम ने जमीन की खुदाई की तो वहां से प्लास्टिक में लपेटकर चार ड्रम में भरकर छिपाए गए करीब दो क्विंटल विस्फोटक सामग्री को बरामद किया गया।

बताया जाता है कि बरामद विस्फोटक नक्सलियों ने पंचायत चुनाव के दौरान सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की नीयत से जमा किए थे। इससे पूर्व तीन फरवरी को भी पुलिस की टीम ने बांद्रा जंगल की पहाड़ी के समीप से जमीन के नीचे छिपाकर रखे गए अमोनियम नाइट्रेट को बरामद किया था।

Content Writer

Ramanjot