गया में 4.73 लाख के नकली नोट के साथ 2 लोग गिरफ्तार, प्रिंटर एवं कटर मशीन सहित अन्य उपकरण बरामद

2/19/2024 10:07:37 AM

गया: बिहार के गया जिले में नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है, जहां चेरकी थाना क्षेत्र से पुलिस ने चार लाख 73 हजार 400 रुपए के नकली नोट बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही प्रिंटर एवं कटर मशीन भी बरामद की गई हैं।

वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आशीष भारती ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर इन दिनों अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि चेरकी थाना क्षेत्र में नकली नोट बनाने का धंधा किया जा रहा है, जिसके बाद चेरकी थाना की पुलिस के द्वारा कुरमावा गांव में छापामारी की गई, जहां से एक मकान से चार लाख 73 हजार 400 रुपए के नकली नोट बरामद किए गए। 

अपराधियों के खिलाफ चलाया जाएगा विशेष अभियान
भारती ने बताया कि पुलिस ने मौके से कुरमावा गांव निवासी वीरेंद्र कुमार एवं जिले के टनकुप्पा थाना क्षेत्र के रहने वाले अनुज कुमार को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा मौके से प्रिंटर, कटर मशीन एवं अन्य कई उपकरणों को भी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर आगे भी अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा। हर हाल में विधि व्यवस्था बनाई रखी जाएगी। 

Content Writer

Ramanjot