बिहार में कोरोना से 2 और मरीजों की मौत, 75 नए मामले आए सामने

2/2/2021 9:48:10 AM

पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 75 नए मामले आने से राज्य में अबतक कुल 2,60,794 लोगों के कोविड-19 होने की पुष्टि हो चुकी है। वहीं दो मरीजों की मौत हुई जिन्हें मिलाकर राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या सोमवार तक बढ़कर 1,503 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से मुजफ्फरपुर तथा पटना जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई जिससे महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,503 हो गई है। बिहार में रविवार अपराह्न चार बजे से सोमवार चार बजे तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 75 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में कोविड-19 की चपेट में आने वालों की संख्या 2,60,794 तक पहुंच गई है।

बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 65,323 नमूनों की जांच की गई और कोरोना वायरस से संक्रमित 118 मरीज ठीक हुए। बिहार में अबतक 2,10,86,973 नमूनों की जांच की गई है जबकि 2,58,136 संक्रमित ठीक हुए हैं। बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,154 है जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 98.98 प्रतिशत है।

राज्य में 16 जनवरी से शुरू हुए कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत सोमवार को राज्य में चिह्नित 689 स्थलों पर 36,823 लोगों का टीकाकरण किया गया। बिहार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक आंकडे के मुताबिक प्रदेश में अब तक टीकाकरण कराने वालों की कुल संख्या 1,83,756 हो गई है जिनमें से कोविशील्ड टीका लगवाने वालों की संख्या 1,78,848 है जबकि कोवैक्सीन टीकाकृत लाभार्थी 4,908 हैं। इन्हें 28 दिन में टीके की दूसरी खुराक दी जाएगी।

Ramanjot