बिहार में कोरोना संक्रमण से 2 और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर 1,84,276

10/2/2020 11:30:24 AM

पटनाः बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और व्यक्तियों की मौत हो जाने से गुरुवार को राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 906 हो गई जबकि संक्रमितों की संख्या बढ़कर 184276 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अररिया एवं पटना जिले में एक-एक मरीज की मौत हो जाने से मरने वालों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 906 हो गई। बिहार में बुधवार अपराहन 4 बजे से गुरुवार 4 बजे तक कोरोना संक्रमण के 1370 नए मामले सामने आने से प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 184276 हो गई।

बिहार में अबतक 7386521 नमूनों की जांच की गई है जिनमें संक्रमित पाए गए 170867 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 12502 है और मरीजों के ठीक होने की दर 92.72 प्रतिशत है।

Ramanjot