बिहार में कोरोना से 2 और लोगों की मौत, संक्रमितों का संख्या बढ़कर 2,60,359

1/29/2021 10:09:19 AM

पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब धीमी पड़ने लगी है। 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 134 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,60,359 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदेश के खगड़िया तथा पटना जिले में एक-एक मरीज की मौत हो गई। गुरुवार शाम चार बजे से पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 134 नए मामले सामने आए, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,60,359 पर पहुंच गई। प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से संक्रमित पिछले 24 घंटे में 269 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके बाद अब तक कुल 2,57,391 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

विभाग ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 के 1475 मरीजों का उपचार चल रहा है। बिहार में 16 जनवरी को एक साथ कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू किया गया, गुरुवार को राज्य में चिन्हित 311 स्थानों पर 16,943 लोगों का टीकाकरण किया गया।

Ramanjot