बिहार में कोरोना से 2 और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर 946

10/12/2020 11:02:41 AM

पटनाः बिहार में कोरोना वायरस के कारण दो और मरीजों की मौत होने से राज्य में इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर 946 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बिहार में शनिवार अपराह्न चार बजे से रविवार अपराह्न 4 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1302 नए मामले सामने आए। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,96,268 हो गई है। विभाग के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण से जहानाबाद एवं वैशाली जिले में एक-एक मरीज की मौत की खबर है।

प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित 1217 मरीज ठीक हुए। बिहार में अबतक 84,03,189 नमूनों की जांच की गई है जिनमें संक्रमित पाए गए 1,84,224 मरीज ठीक हो चुके हैं। बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 11,097 है और कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर 93.86 प्रतिशत है।

Ramanjot