पूर्वी चंपारणः कंटेनर और बाइक की टक्कर में 2 लोगों की मौत, एक अन्य घायल

Saturday, Jul 04, 2020-03:00 PM (IST)

मोतिहारीः बिहार के पूर्वी चंपारण जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां कंटेनर और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार, घटना पूर्वी चंपारण के चकिया थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग शुक्रवार की रात कहीं जा रहे थे। तभी सेमरा बीपी पेट्रोल पंप के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर कंटेनर ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

मृतकों की पहचान बैशाहा गांव निवासी रघुनाथ राम के पुत्र अवधेश राम और कुंअवा गांव निवासी मोहम्मद शफीक के पुत्र परवेज आलम के रूप मे की गई है। दुर्घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Related News

static