बिहार में 2,234 कोरोना संक्रमित हुए ठीक, स्वस्थ होने की दर हुई 84.07 प्रतिशत

8/27/2020 3:06:21 PM

 

पटनाः बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव के 2,163 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 2,234 लोग स्वस्थ भी हुए, जिससे राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर राष्ट्रीय औसत से भी 8 प्रतिशत अधिक 84.07 हो गई है।

सूचना एवं जनसंपर्क सचिव अनुपम कुमार और अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेंद्र कुमार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के बारे में अद्यतन जानकारी विज्ञप्ति के माध्यम से साझा करते हुए कहा कि राज्य में कोरोना की जांच में तेजी आने से संक्रमण की दर घट रही है और रिकवरी रेट में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आज की तिथि में रिकवरी रेट 84.07 प्रतिशत हो गया है, जो राष्ट्रीय औसत से लगभग 8 प्रतिशत अधिक है। अनुपम कुमार ने कहा कि रोजगार सृजन पर सरकार का पूरा ध्यान है और लॉकडाउन अवधि से लेकर अभी तक 05 लाख 59 हजार 788 योजनाओं के अंतर्गत 14 करोड़ 05 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है।

बता दें कि स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने भी विज्ञप्ति के जरिए बताया कि कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 2,234 लोग ठीक हुए हैं और इस तरह अब तक एक लाख 6 हजार 765 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं।उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,163 नए मामले सामने आए हैं।

Nitika