बिहार में मिले 1911 नए कोरोना पॉजिटिव केस, 4 और मरीजों ने तोड़ा दम

4/9/2021 9:46:34 AM

पटनाः बिहार में पिछले चौबीस घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 1911 नए मामले सामने आए, जिसके बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,73,830 हो गई। वहीं संक्रमण के कारण चार और लोगों की मौत हो गई जिससे प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़कर गुरुवार को 1595 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को 07 अप्रैल की जांच रिपोर्ट के आधार पर बताया कि पटना जिले में सबसे अधिक 743 पॉजिटिव मिले हैं जो कुल संक्रमितों का 38.88 प्रतिशत है। इसके बाद गया जिले में भी संक्रमण की रफ्तार तेज हुई है। जिले में 201 संक्रमितों की पहचान की गई है।

इसी तरह भागलपुर जिले में 145, मुजफ्फरपुर में 93, मुंगेर में 61, बेगूसराय में 56, जहानाबाद में 49, अररिया में 42, सारण में 38, नालंदा में 33, पूर्णिया और समस्तीपुर में 31-31, कैमूर में 30, सहरसा में 26, पश्चिम चंपारण में 25, रोहतास में 20 तथा किशनगंज और मधेपुरा में 19-19 व्यक्ति पॉजिटिव हुए हैं। बता दें कि प्रदेश के कुल 2,73,830 संक्रमितों में से 2,64,730 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

Content Writer

Ramanjot