बिहार में मिले 1821 नए कोरोना संक्रमित तो 4829 हुए ठीक, एक्टिव केसों की संख्या घटकर 14832

1/25/2022 9:53:18 AM

पटनाः बिहार में पिछले चौबीस घंटे के दौरान 1821 नए कोरोना संक्रमित मिले जबकि इससे ढाई गुना से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले चौबीस घंटे के दौरान राज्य में एक लाख पांच हजार 268 सैंपल की जांच की गई, जिसमें से 1821 पॉजिटिव की पहचान हुई है। वहीं, इस दौरान 4829 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं, जो संक्रमितों के मुकाबले ढाई गुना से अधिक हैं। इस तरह प्रदेश में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर कल के मुकाबले बढ़कर 96.68 प्रतिशत हो गई है। बिहार में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 14832 रह गई है जबकि कल यह संख्या 17848 थी। इस बीच अलग-अलग जिले में आठ संक्रमितों की मौत हो गई।


विभाग ने बताया कि पटना जिले में 224, भागलपुर में 185, पूर्णिया में 120, बेगूसराय में 113, सहरसा में 103, समस्तीपुर में 102, पश्चिम चंपारण में 92, पूर्वी चंपारण में 81, वैशाली में 68, मुजफ्फरपुर में 67, मुंगेर में 61, मधेपुरा में 50, कटिहार में 49, बक्सर में 45, गोपालगंज और सारण में 43-43, दरभंगा में 32, बांका में 29, रोहतास में 27 और जमुई में 26 पॉजिटिव मिले हैं।

इसी तरह अररिया और औरंगाबाद में 25-25, भोजपुर में 20, अरवल और गया में 19-19, नालंदा में 18, कैमूर में 17, सीतामढ़ी में 16, किशनगंज में 14, नवादा और सीवान में 13-13, लखीसराय में 11, मधुबनी में आठ, शेखपुरा और सुपौल में सात-सात, खगड़िया में पांच, शिवहर में तीन और जहानाबाद में एक संक्रमित की पहचान हुई है। बिहार से बाहर के 20 लोगों के संक्रमण का शिकार होने की भी सूचना है।

Content Writer

Ramanjot