नवादा से 17 साइबर अपराधी गिरफ्तार, मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद

12/24/2021 6:46:41 PM

 

नवादाः बिहार में नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना के चकबाय गांव से पुलिस ने 17 साइबर अपराधियों को फर्जी दस्तावेज, मोबाइल और रुपए के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक शायली धुरत ने आज पत्रकारों को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वारिसलीगंज के चकवाय गांव में छापेमारी की गई, जहां से पुलिस ने 17 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी के पास से एक लाख 35 हजार 716 रुपए नगद, 16 मोबाइल फोन, नौ बैंक पासबुक, पांच एटीएम काडर्, विभिन्न कंपनियों के फर्जी दस्तावेज समेत अनेक दस्तावेज बरामद किया गया है, जिसके जरिए वे लोग ठगी का काम करते थे।

धुरत ने कहा कि साइबर अपराध के खिलाफ लोगों को जागरूक किया जा रहा था, इसी का नतीजा है कि ठगी करनेवाले लोग गिरफ्तार हुए हैं। ये साइबर अपराधी के खिलाफ सबसे बड़ी कारवाई है। इसके पहले झारखंड पुलिस भी वारिसलीगंज इलाके से साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर ले गई है।

Content Writer

Diksha kanojia