दिपावली और छठ पूजा के अवसर पर दरभंगा के लिए चलेंगी 16 स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

10/12/2022 1:45:17 PM

दरभंगाः भारतीय रेल ने दीपावली और छठ के अवसर रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। इस दौरान यात्रियों के आने-जाने की तादाद में भारी इजाफा होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेल ने दरभंगा के लिए 16 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। वहीं इसकी पुष्टि हाजीपुर रेल मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र ने की है।

दरअसल, पर्व को देखते हुए भारतीय रेल ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। बता दें कि यह ट्रेन दिल्ली के विभिन्न स्टेशनों, कोलकाता, जयनगर, लोकमान्य तिलक और धनबाद से खुलकर दरभंगा स्टेशन पर पहुंचेंगी।

दरभंगा के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेनें यह हैः-
दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली पूजा स्पेशल गाड़ी संख्या नम्बर 04012 नई दिल्ली-दरभंगा पूजा स्पेशल 17 अक्टूबर से 10 नवंबर से नई दिल्ली से 19.25 बजे खुलकर अगले दिन 16.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी। यह ट्रेन सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज और गोरखपुर समेत अन्य स्टेशनों पर रुकेगी। वापसी में गाड़ी संख्या नम्बर 04011ः 18 अक्टूबर से 11 नवंबर को दरभंगा से 18.00 बजे चलेगी और अगले दिन 16.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज और गोरखपुर समेत अन्य स्टेशनों पर रुकेगी।

दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली पूजा स्पेशल ट्रेन संख्या 04060/04059ः गाड़ी संख्या 04060 दिल्ली से 20 और 26 अक्टूबर को 14.20 बजे चलेगी और अगले दिन 15.45 बजे दरभंगा पहुंचेगी। यह ट्रेन समस्तीपुर, बरौनी जंक्शन, मोकामा, बख्तियारपुर और वाराणसी समेत अन्य स्टेशनों पर रुकेगी। दरभंगा-दिल्ली पूजा स्पेशल गाड़ी संख्या नम्बर 04059ः 21 और 27 अक्टूबर को दरभंगा से 18.20 बजे चलेगी और अगले दिन 19.55 बजे दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन समस्तीपुर, बरौनी जंक्शन, मोकामा, बख्तियारपुर और वाराणसी समेत अन्य स्टेशनों पर रुकेगी।

दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली पूजा स्पेशल ट्रेन संख्या नम्बर 04032/04031ः गाड़ी संख्या 04032, 27 अक्टूबर को दिल्ली से 14.20 बजे चलेगी और अगले दिन 15.45 बजे दरभंगा पहुंचेगी। यह ट्रेन समस्तीपुर, बरौनी जंक्शन, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना समेत अन्य स्टेशनों पर रुकेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04031, 28 अक्टूबर को दरभंगा से 18.20 बजे चलेगी और अगले दिन 19.55 बजे दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन समस्तीपुर, बरौनी जंक्शन, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना समेत अन्य स्टेशनों पर रुकेगी।

दरभंगा-आनंद विहार-दरभंगा पूजा स्पेशल ट्रेन संख्या नम्बर 05527/05528 : गाड़ी संख्या 05527, 23 अक्टूबर से 13 नवंबर को दरभंगा से 13.15 बजे खुलेगी और अगले दिन 13.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05528, 24 अक्टूबर से 14 नवंबर को आनंद विहार से 15.30 बजे खुलकर अगले दिन 15.45 बजे दरभंगा पहुंचेगी। यह ट्रेन जयनगर, बैरगनिया, रक्सौल और नरकटियागंज सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी।

रक्सौल-कोलकाता-रक्सौल पूजा स्पेशल ट्रेन संख्या नम्बर 05508/05507 : गाड़ी संख्या 05508, 24 अक्टूबर से 09 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार और बुधवार को रक्सौल से 21.00 बजे खुलेगी और अगले दिन 13.30 बजे कोलकाता पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05507, 25 अक्टूबर से 10 नवंबर को कोलकाता से 15.50 बजे चलेगी और अगले दिन 07.30 बजे रक्सौल पहुंचेगी। यह ट्रेन रक्सौल और कोलकाता के बीच घोड़ासाहन, बैरगनिया, सीतामढ़ी, जनकपुर रोड, कमतौल, दरभंगा, समस्तीपुर, दलसिंहसराय, बरौनी, किऊल, झाझा सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी।

आनंद विहार-जयनगर-आनंद विहार पूजा स्पेशल ट्रेन संख्या नम्बर 01668/01667ः गाड़ी संख्या 01668, 8 अक्टूबर से 11 नवंबर को आनंद विहार से 10.30 बजे चलेगी और अगले दिन 13.15 बजे जयनगर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 01667 , 19 अक्टूबर से 12 नवंबर को जयनगर से 15.00 बजे खुलकर अगले दिन 19.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। यह ट्रेन मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी आदि स्टेशनों पर रुकेगी।

जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर पूजा स्पेशल ट्रेन संख्या नम्बर 05529/05530 : गाड़ी संख्या 05529, 25 अक्टूबर से 8 नवंबर को जयनगर से 23.50 बजे चलेगी और अगले दिन 13.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05530, 28 अक्टूबर से 11 नवंबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 00.15 बजे खुलकर अगले दिन 15.00 बजे जयनगर पहुंचेगी। यह ट्रेन दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, पटना, समेत कई अन्य स्टेशनों पर रुकेगी।

धनबाद-सीतामढ़ी-धनबाद पूजा स्पेशल ट्रेन संख्या-03317/03318: गाड़ी संख्या 03317 22 अक्टूबर से 12 नवंबर को धनबाद से 20.00 बजे चलेगी और अगले दिन 06.30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 03318 23 अक्टूबर से 13 नवंबर को सीतामढ़ी से 09.30 बजे चलेगी और अगले दिन 21.25 बजे धनबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन धनबाद और सीतामढ़ी के बीच चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, किऊल, बरौनी, बछवारा, समस्तीपुर, दरभंगा, कमतौल, जनकपुर रोड समेत कई अन्य स्टेशनों पर रुकेगी।  

Content Editor

Swati Sharma