बिहार कैबिनेट में कुल 16 एजेंडों पर लगी मुहर, नीतीश सरकार ने दिपावली पर राज्यवासियों को दिया बड़ा तोहफा

9/27/2022 4:15:54 PM

 

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कुल 16 एजेंडों पर मुहर लगाई गई है। वहीं नीतीश सरकार ने दुर्गा पूजा और दिपावली के मौके पर प्रदेशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है।



कैबिनेट की बैठक में 20 लाख नौकरी और रोजगार देने का फैसला लिया गया है। इसकी शुरुआत कर दी गई है। कई विभागों में पदों का सृजन किया गया है। 6 हजार 300 अमीनों के पदों को भरा जाएगा। साथ ही कई अन्य विभागों में भर्तीयां की जाएगी।



वहीं नीतीश सरकार ने फार्मेसी और नर्सिंग की पढ़ाई कर रहें छात्रों को भी दुर्गा पूजा और दीपावली का तोहफा दिया है। मेडिकल छात्रों की तर्ज पर फार्मेसी और नर्सिंग छात्र-छात्राओं को इंटर्नशिप दिया जाएगा। इन छात्रों को 1500 रुपए छात्रवृति के तौर पर दी जाएगी। कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर लगाई गई है।


 

Content Writer

Nitika