बिहार में कोरोना के 1592 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 1,64,224

9/18/2020 9:48:33 AM

पटनाः बिहार के सभी 38 जिलों में 1592 नए कोरोना (Corona) पॉजिटिव केस मिलने से राज्य में अबतक कुल पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 164224 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने गुरुवार को 16 सितंबर की जांच रिपोर्ट के आधार पर बताया कि इस दौरान पटना जिले में फिर सबसे अधिक 290 संक्रमित पाए गए हैं, जिससे यहां अबतक संक्रमण का शिकार हुए लोगों की संख्या बढ़कर 24884 हो गई है। इस जिले में संक्रमण की तेज रफ्तार का सिलसिला बदस्तूर जारी है।

इसी तरह पूर्णिया जिले में 96, अररिया में 95, सहरसा में 88, भागलपुर में 75, सुपौल में 72, मुजफ्फरपुर में 67, मधुबनी में 54, पूर्वी चंपारण में 48, पश्चिम चंपारण में 46, नालंदा में 45, लखीसराय में 43, गोपालगंज में 42, कटिहार में 41, रोहतास में 40, जमुई में 38, सीवान में 35, गया और मधेपुरा में 34-34 तथा औरंगाबाद में 27 नए मामले सामने आए हैं।

वहीं किशनगंज और वैशाली में 26-26, भोजपुर में 24, समस्तीपुर में 22, शेखपुरा में 21, मुंगेर में 19, अरवल और बेगूसराय में 18-18, सारण में 17, दरभंगा में 13, बांका में 14, बक्सर और नवादा में 11-11, खगड़िया में 10, कैमूर में 9, जहानाबाद में छह तथा शिवहर और सीतामढ़ी में पांच-पांच व्यक्ति के संक्रमण की चपेट में आने की पुष्टि हुई है।

विभाग ने बताया कि उत्तर प्रदेश में बलिया के दो व्यक्ति का रोहतास में, मऊ के एक और झारखंड में रांची के एक व्यक्ति का पटना में, हिमाचल प्रदेश के एक व्यक्ति का किशनगंज में तथा झारखंड में साहेबगंज के एक व्यक्ति का भागलपुर में सैंपल जांच के लिए लिया गया। रिपोर्ट में ये सभी पॉजिटिव पाए गए हैं।

Ramanjot