बिहार में मिले 15853 नए कोरोना Positive केस, 11194 ठीक हुए तो 80 मरीजों की गई जान

5/1/2021 9:40:48 AM

पटनाः बिहार में पिछले चौबीस घंटे में 11194 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए, वहीं दूसरी ओर 15853 नए पॉजिटिव मिले और 80 लोगों की जान भी गई।

स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को 29 अप्रैल तक की जांच रिपोर्ट के आधार पर बताया कि पिछले चौबीस घंटे में 98169 व्यक्ति की कोरोना जांच की गई, जिसमें 15853 लोग संक्रमित पाए गए जिससे सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर एक लाख पांच हजार 400 हो गई है। इसी दौरान 11194 संक्रमित स्वस्थ हुए। इस तरह कोरोना संक्रमण को मात देने वालों की संख्या तीन लाख 62 हजार 356 हो गई है। राज्य में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 77.05 प्रतिशत है।

विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 80 संक्रमित कोरोना से लड़ते हुए जिंदगी की जंग हार गए। इससे राज्य में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ कर 2560 हो गई है। पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 26 लोगों ने पटना में जान गवांई है। इसके साथ ही पटना में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 735 हो गई है। वही इस अवधि में पटना में ही सर्वाधिक 2844 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं ।

Content Writer

Ramanjot