बिहार में मिले 1531 नए कोरोना संक्रमित, स्वस्थ होने की दर हुई 91.16

9/17/2020 9:50:40 AM

पटनाः बिहार में पिछले चौबीस घंटे के अंदर 1531 नए कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है वहीं 1724 लोगों के ठीक होने से संक्रमण से स्वस्थ होने की दर बढ़कर 91.16 प्रतिशत हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 1531 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और 1724 लोग स्वस्थ हुए हैं। वर्तमान में बिहार में कोरोना के 13526 एक्टिव मरीज हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से अब तक स्वस्थ हुए लोगों की संख्या एक लाख 48 हजार 257 हो गई है। इस तरह संक्रमण के बाद स्वस्थ होने की दर बढ़कर 91.16 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटे में एक लाख सात हजार 970 सैंपल की जांच की गई है और इस तरह बिहार में अब तक कुल 52 लाख 2209 सैंपल की जांच हो चुकी है।

विभाग ने बताया कि कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर सरकार पूरे तौर पर सजग है और सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन पर भी सरकार का विशेष ध्यान है और लॉकडाउन की अवधि से लेकर अभी तक पांच लाख 60 हजार 493 योजनाओं के अंतर्गत 15 करोड़ 36 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Recommended News

Related News

static