बिहार में कोरोना से हाहाकार...15 शिक्षकों की गई जान, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने भी तोड़ा दम

4/29/2021 8:31:30 PM

 

नालंदाः बिहार में कोराना (Corona) से स्थिति भयावह होती जा रही है। पिछले 2 सप्ताह में 15 शिक्षकों की कोरोना से मौत को चुकी है। वहीं इस महामारी ने नालंदा के जिला शिक्षा पदाधिकारी की भी जान ले ली है।

नालंदा जिले में कोरोना से कॉलेजिएट हाई स्कूल के इतिहास विषय के शिक्षक और एनसीसी अधिकारी मो. एहतेशाम उद्दीन की मौत हो गई। इससे पहले पिछले दिनों कोरोना से नालंदा जिले के डीईओ मनोज कुमार की भी मौत हो चुकी है। शिक्षकों की मौत से चिंतित शिक्षक संघ के नेताओं ने मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखा है। शिक्षक संघ ने पत्र में कहा कि विद्यालय में बच्चों की पढ़ाई बंद रहने के बावजूद कोरोना काल में शिक्षकों को स्कूल में उपस्थित रहने का आदेश क्यों दिया गया है। इसका औचित्य क्या है।

बता दें कि आम जनता के साथ-साथ स्वास्थ्यकर्मी एवं पुलिसकर्मी भी इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इतना ही नहीं, कोरोना संक्रमण के कारण कई पुलिसकर्मियों की मौत भी हो चुकी है।
 

Content Writer

Nitika