बेगूसराय में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, शराब पीने और बेचने के आरोप में मुखिया समेत 14 लोगों को किया गिरफ्तार

12/17/2023 2:51:30 PM

बेगूसराय: शराब के खिलाफ बेगूसराय में बड़ा एक्शन हुआ है। शराब पीने और बेचने के आरोप में उत्पाद विभाग की टीम ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, इस छापेमारी के बाद शराब कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया है।

13 लीटर शराब भी बरामद
जानकारी के मुताबिक, उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार की रात में शराबबंदी के खिलाफ अभियान चलाया था, जिसमें अलग-अलग जगहों से 13 लोगों को शराब पीने और एक को शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इतना ही नहीं, शराब बेचने वाले के पास से 13 लीटर शराब भी बरामद किया गया।

"नशे में मुखिया समेत 14 गिरफ्तार"
उत्पाद अधीक्षक सौरभ कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग की 2 टीम शराब के खिलाफ छापेमारी करने निकली थी। इस दौरान अलग-अलग इलाकों में शराब पीने वाले 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया और  एक को शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।  गढ़पुरा थाना क्षेत्र के मालीपुर पंचायत के मुखिया संतोष कुमार झा को भी उसके 2 साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि जब गिरफ्तार मुखिया का मेडिकल जांच कराया गया, तब मुखिया और उसके एक साथी की शराब पीने की पुष्टि की गई। 

Content Editor

Swati Sharma