बिहार में बढ़ी संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर, 13489 हुए ठीक तो 13466 नए मामले आए सामने

5/8/2021 8:58:16 AM

पटनाः बिहार में कोरोना महामारी के गंभीर संकट के बीच छोटी ही लेकिन सुखद खबर है कि राज्य में संक्रमण की दर घटी है वहीं संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर बढ़ी है और पिछले 24 घंटे में जहां 13466 नए पॉजिटिव मिले तो उससे थोड़ा अधिक 13489 ठीक हो कर घर भी लौटे हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को बताया कि पिछले चौबीस घंटे में 107153 व्यक्ति की कोरोना जांच की गई और इस दौरान 13466 नए पॉजिटिव मिले हैं। वहीं 13489 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। संतोष की बात है कि राज्य में संक्रमण की दर अब घटकर 12.56 प्रतिशत और स्वस्थ होने की दर बढ़कर 79.16 प्रतिशत हो गई है ।

विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 62 संक्रमित की जान गई। राज्य में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या अब बढ़कर 3139 हो गई है। पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 19 लोगों ने पटना में जान गवांई है। इसके साथ ही पटना में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 910 हो गई है । वहीं इस अवधि में पटना में ही सर्वाधिक 2410 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

Content Writer

Ramanjot