बिहार में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 132 नए मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 333

12/31/2021 11:56:42 AM

पटनाः बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है। इसी कड़ी में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 132 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 333 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को पटना में सबसे अधिक 60 नए मामले सामने आए हैं। वहीं गया में 46, बक्सर तथा मुंगेर में 5-5, जमुई तथा जहानाबाद में 3-3, मधेपुरा, रोहतास तथा अन्य राज्यों के दो-दो और दरभंगा, कटिहार, खगड़िया, लखीसराय, सहरसा तथा सारण में एक-एक नए संक्रमितों की पहचान की गई।

एक महीने पहले प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले 35 के आसपास थे और अब इसमें लगभग दस गुना वृद्धि हुई है। राज्य में कुल मिलाकर 12096 लोग इस घातक वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में इस रोग के कारण किसी की मौत होने की सूचना नहीं है। प्रदेश में अब तक 7,76,738 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं वहीं राज्य में अब तक कोविड रोधी टीकों की 9.93 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

Content Writer

Ramanjot