बिहार में कोरोना के 131 नए मामले आए सामने, 3 और मरीजों ने तोड़ा दम

1/25/2021 9:39:01 AM

पटनाः बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण तीन और लोगों की मौत हो गई जिससे प्रदेश में इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या रविवार को 1479 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी।

जानकारी के अनुसार, प्रदेश में रविवार को संक्रमण के 131 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,59,897 हो गई। साथ ही बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण से मुजफ्फरपुर में दो तथा मुंगेर जिले में एक मरीज की मौत हो गई जिसके बाद प्रदेश में मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर 1479 हो गई।

विभाग ने बताया कि प्रदेश में इसी अवधि में 267 मरीज ठीक हुए हैं जिससे प्रदेश में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,56,008 हो गई है। बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के 2409 मरीजों का उपचार चल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Recommended News

Related News

static