नालंदाः जहरीली शराब से अब तक 13 लोगों की मौत, 62 घरों को किया गया चिन्हित, नोटिस चस्पा

1/18/2022 12:39:58 PM

 

 

नालंदाः बिहार के नालंदा में कथित तौर पर जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 तक पहुंच गई है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए सोहसराय थाना के प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। वहीं अब नालंदा जहरीली शराब कांड के बाद 62 घरों के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया गया है। इतना ही नहीं जांच करने के लिए मद्य निषेध विभाग के अधिकारी भी पहुंचे।

जानकारी के अनुसार, भूमि सुधार विभाग द्वारा अवैध कब्जा कर बनाए गए 62 घरों को चिन्हित कर लिया गया है। साथ ही घरों पर खाली करने का पर्चा चस्पा किया गया है। वहीं इस घटना को लेकर बिहार शरीफ, छोटी पहाड़ी के पहाड़ टल्ली घटनास्थल का मध निषेध विभाग के आईजी, मध निषेध विभाग के अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग के सचिव, एडीजी लॉ ऑर्डर, पटना प्रक्षेत्र के आईजी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया।

बता दें कि मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग की प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि जहरीली शराब में जिस स्प्रिट का उपयोग किया गया है, वह झारखंड के रास्ते नालंदा पहुंची थी। इसके अतिरिक्त बिहारशरीफ की छोटी पहाड़ी पर ही शराब बनाई गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static