बिहार में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में मिले 12604 नए संक्रमित, 85 मरीजों की गई जान

4/28/2021 8:52:11 AM

पटनाः बिहार में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण के 12604 नए मामले सामने आने से सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 94275 हो गई है, वहीं 7904 संक्रमित स्वस्थ हुए जबकि 85 लोगों ने जान गवां दी है।

स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को 26 अप्रैल की जांच रिपोर्ट के आधार पर बताया कि पिछले चौबीस घंटे में एक लाख 328 व्यक्ति की कोरोना जांच की गई, जिसमें 11801 लोग संक्रमित पाए गए जिससे सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 89660 हो गई है। इसी दौरान 9228 संक्रमित स्वस्थ हुए। इस वजह से राज्य में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 77.43 प्रतिशत हो गई है।

राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 95 संक्रमित कोरोना से लड़ते हुए जिंदगी की जंग हार गए। इनमें सबसे अधिक पटना में 22, पश्चिम चंपारण में 10, दरभंगा में 06 और गया में पांच तथा मुंगेर, सुपौल और नालंदा में चार-चार लोगों की मौत हुई है ।

Content Writer

Ramanjot