बाराबंकी में हुए भीषण सड़क हादसे में बिहार के 12 यात्रियों की मौत, CM नीतीश ने जताया दुख

7/28/2021 1:27:29 PM

 

 

पटनाः उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए भीषण सड़क हादसे में 18 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस घटना में मरने वाले 12 यात्री बिहार के हैं। वहीं इस हादसे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा दुख जताया है।

नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा कि बाराबंकी में हुआ बस हादसा अत्यंत दुखद है। मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। उन्होंने कहा कि इस घटना में बिहार के 12 मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख सहायता तथा घायलों के समुचित इलाज एवं उन्हें बिहार लाने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया है। मृतकों में से 12 की पहचान बिहार के सुरेश यादव (35), इंदल महतो (25), सिकंदर मुखिया (40), मोनू साहनी (30), जगदीश साहनी (40), जय बहादुर साहनी (40), बैजनाथ राम (55), बलराम मंडल (55), संतोष सिंह (30), बउवा (24), नरेश (37) और अखिलेश मुखिया, (30) के तौर पर हुई है। 

बता दें कि बाराबंकी के रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र में बिहार जा रही एक डबल डेकर प्राइवेट बस को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना में 18 लोगों की मौत की सूचना है जबकि 25 से ज्‍यादा लोग घायल हो गए हैं। हादसे में बिहार के सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, सीतामढ़ी आदि जिलों के यात्रियों के मारे जाने की सूचना है।

Content Writer

Nitika