बिहार में कोरोना से 12 और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर 848

9/17/2020 1:56:23 PM

पटनाः बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से 12 और लोगों की मौत हो गई। इसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 848 हो गई। वहीं अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 162632 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में चार, औरंगाबाद एवं भोजपुर में दो-दो तथा बक्सर, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर एवं वैशाली जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हो जाने से प्रदेश में मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 848 हो गई। बिहार में मंगलवार अपराह्न 4 बजे से बुधवार 4 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1575 नए मामले सामने आने से प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढकर 162632 हो गई।

बिहार में अबतक कुल 5202209 मरीजों की जांच हुई है और कुल 148257 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 13526 है और ठीक होने की दर 91.16 प्रतिशत है।

Content Writer

Ramanjot