Corona Update: बिहार में मिले 11801 नए संक्रमित, 9228 हुए ठीक तो 67 मरीजों की गई जान

4/27/2021 9:56:53 AM

पटनाः बिहार में पिछले चौबीस घंटे में 9228 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए जबकि 67 लोगों की जान चली गई, वहीं संक्रमण के 11801 नए मामले सामने आने से सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़कर 89660 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को 24 अप्रैल की जांच रिपोर्ट के आधार पर बताया कि पिछले चौबीस घंटे में 80461 व्यक्ति की कोरोना जांच की गई, जिसमें 11801 लोग संक्रमित पाए गए और इसी दौरान 9228 संक्रमित स्वस्थ हुए। इससे राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या अब बढ़कर 89660 हो गई है। राज्य में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर अब 77.88 प्रतिशत है।

राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 67 संक्रमित कोरोना से लड़ते हुए जिंदगी की जंग हार गए। इनमें सबसे अधिक पटना में 16, मुजफ्फरपुर, गया और दरभंगा में सात-सात, भागलपुर में पांच तथा पश्चिम चंपारण और नालंदा में चार-चार लोगों की मौत हुई है।

Content Writer

Ramanjot