पटना के नेत्र अस्पताल में शुरू होगा 115 बेड का कोरोना अस्पताल, मंगल पांडेय ने की घोषणा

4/23/2021 11:32:50 AM

पटनाः बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पटना के राजेंद्रनगर नेत्र अस्पताल के एक भाग में अगले चौबीस घंटे में 115 बेड का अस्पताल शुरू हो जाएगा।

मंगल पांडेय ने गुरुवार को नेत्र अस्पताल के एक भाग में बन रहे कोविड अस्पताल का निरीक्षण कर उपस्थित पदाधिकारियों को इसे 24 घंटे के अंदर शुरू करने का निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नेत्र अस्पताल के एक भाग को कोविड अस्पताल बनाया गया है। चौबीस घंटे के अंदर यहां संक्रमितों को भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस अस्पताल में 115 बेड होंगे, जिसमें 84 ऑक्सीजन युक्त होगा और 31 बेड सीसीसी होंगे।

मंत्री ने कहा कि राज्य के अस्पतालों में जहां बेडों की संख्या बढ़ाई जा रही हैं वहीं नई व्यवस्था भी तेजी से की जा रही है। इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) में भी 100 बेड बढ़ाने का कार्य प्रगति पर है। नालंदा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (एनएमसीएच) में भी 300 बेड बढ़ाए गए हैं।

Content Writer

Ramanjot