बिहार में मिले 11407 नए कोरोना पॉजिटिव, 13603 संक्रमित ठीक हुए तो 82 लोगों ने गंवाई जान

5/4/2021 9:35:17 AM

पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण की जांच पिछले कई दिनों से लगातार कम होती जा रही है बावजूद इसके संक्रमितों के मिलने की रफ्तार तेज ही है। पिछले 24 घंटे में 11407 नए पॉजिटिव मिले हैं, वहीं दूसरी ओर 13603 संक्रमित स्वस्थ हो कर घर लौट आए लेकिन 82 जिंदगी की जंग हार गए।

स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को बताया कि पिछले चौबीस घंटे में 72658 व्यक्ति की कोरोना जांच की गई और इस दौरान 11407 नए पॉजिटिव मिले हैं, जिससे सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर एक लाख सात हजार 667 हो गई है। इसी अवधि में 13603 संक्रमित स्वस्थ हुए। इस तरह कोरोना संक्रमण को मात देने वालों की संख्या तीन लाख 98 हजार 558 हो गई है। राज्य में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 78.29 प्रतिशत है।

विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 82 संक्रमित की मौत हुई है। राज्य में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या अब बढ़कर 2821 हो गई है। पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 24 लोगों ने पटना में जान गवांई है। इसके साथ ही पटना में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 811 हो गई है। वहीं इस अवधि में पटना में ही सर्वाधिक 2028 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

Content Writer

Ramanjot