बिहार में मिले 113 नए कोरोना पॉजिटिव,108 मरीज हुए स्वस्थ, दो की मौत

7/15/2021 9:39:50 AM

पटनाः बिहार में पिछले चौबीस घंटे के दौरान 33 जिले में 113 व्यक्ति कोरोना से पॉजिटिव हो गए। वहीं 108 व्यक्ति ने महामारी के खिलाफ जारी जंग जीत ली जबकि दो संक्रमित जान गंवा बैठे।

स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को 13 जुलाई की रिपोर्ट के आधार पर बताया कि पिछले चौबीस घंंटे में एक लाख 22 हजार 819 लोगों की जांच की गई, जिनमें से 113 व्यक्ति संक्रमण की चपेट में आए हैं। पटना जिले में कोरोना के सबसे अधिक 14 नए मामले सामने आए हैं।

इस दौरान 108 संक्रमित स्वस्थ हुए लेकिन इससे अधिक व्यक्ति के पॉजिटिव होने के कारण राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 785 हो गई है। प्रदेश में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 98.56 प्रतिशत है। वहीं, संक्रमण के कारण दो लोगों की मौत हुई है।

Content Writer

Ramanjot