बिहार चुनावः कृष्णनंदन वर्मा, संतोष निराला और उदय नारायण सहित 111 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

10/7/2020 2:29:20 PM

 

पटनाः बिहार विधानसभा की 243 में से 71 सीट पर प्रथम चरण में 28 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के लिए राज्य के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी सहित 111 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, प्रथम चरण की 71 में से 49 सीट के लिए मंगलवार को 111 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। राज्य के जहानाबाद से जदयू के कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, अतरी से जदयू की मनोरमा देवी, इमामंगज से राजद के उदय नारायण चौधरी, टिकरी से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अनिल कुमार और पालीगंज से भाकपा के संदीप सौरभ नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में प्रमुख हैं।

बता दें कि प्रथम चरण के चुनाव वाले क्षेत्र के लिए प्रत्याशी 08 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 09 अक्टूबर को होगी और 12 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे।

Nitika