Corona Update: बिहार में मिले 11,259 नए पॉजिटिव केस, 67 और संक्रमितों की मौत

5/10/2021 9:23:58 AM

पटनाः बिहार में 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से 67 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या रविवार को 3,282 हो गई। इसके साथ ही संक्रमण के 11,259 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 591476 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण से जिन 67 मरीजों की मौत हुई, उनमें से पटना में 16, मधुबनी एवं नालंदा में छह-छह, मुजफ्फरपुर में पांच, पश्चिम चंपारण एवं सारण में चार-चार, मधेपुरा में तीन, बांका, दरभंगा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी एवं वैशाली में दो-दो तथा बेगूसराय, भागलपुर, गोपालगंज, लखीसराय, मुंगेर, नवादा, पूर्वी चंपारण एवं सुपौल में एक-एक मरीज की मौत हो हुई। बिहार में शनिवार अपराह्न 4 बजे से रविवार 4 बजे तक कोरोना संक्रमण के 11,259 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 591476 हो गई।

पटना में सबसे अधिक 3,665 नए मामले सामने आए। चौबीस घंटे के दौरान अररिया में 213, अरवल में 124, औरंगाबाद में 592, बांका में 130, बेगूसराय में 565, भागलपुर में 372, भोजपुर में 103, दरभंगा में 121, पूर्वी चंपारण में 451, गया में 403, गोपालगंज में 365, जमुई में 219, जहानाबाद में 70, कटिहार में 228, खगड़िया में 267, किशनगंज में 106, लखीसराय में 83, मधेपुरा में 259, मधुबनी में 339, मुंगेर में 299, मुजफ्फरपुर में 348, नालंदा में 237, नवादा में 127, पूर्णिया में 372, रोहतास में 191, सहरसा में 297, समस्तीपुर में 574, सारण में 368, शेखपुरा में 204, शिवहर में 90, सीतामढ़ी में 110, सिवान में 319, सुपौल में 318, वैशाली में 323 और पश्चिम चंपारण में 303 मामले सामने आए। राज्य में 24 घंटे में 13,364 लोगों के ठीक होने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 4,77,389 हो गई है।

बिहार में 24 घंटों के दौरान कुल 1,09,190 नमूनों की जांच की गई। पिछले साल कोरोना महामारी की शुरूआत होने से लेकर अबतक प्रदेश में 27311143 नमूनों की जांच की जा चुकी है। राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 110804 और संक्रमण से उबरने की दर 80.71 प्रतिशत है। बिहार में रविवार को 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण कार्यक्रम की शुरूआत की गई और पहले दिन 79,238 लोगों ने टीका लगवाया। बिहार में रविवार को 18 से 44 वर्ष और 45 वर्ष से अधिक आयु के 1,00067 लोगों ने कोविड-19 टीका लगवाया। प्रदेश में अबतक 80,38,525 लोग टीका लगवा चुके हैं।

Content Writer

Ramanjot