Corona Update: बिहार में मिले 10905 नए कोरोना संक्रमित, 82 मरीजों ने तोड़ा दम

5/2/2021 9:41:15 AM

पटनाः बिहार में कोरोना का कहर लगातार जारी है। पिछले चौबीस घंटे में 13789 नए पॉजिटिव केस सामने आए और 82 लोग जिंदगी की जंग हार गए। हालाांकि 10905 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए।

स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को 30 अप्रैल तक आई जांच रिपोर्ट के आधार पर बताया कि पिछले चौबीस घंटे में 95686 व्यक्ति की कोरोना जांच की गई, जिसमें 13789 लोग संक्रमित पाए गए जिससे सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर एक लाख आठ हजार 202 हो गई है। इसी दौरान 10905 संक्रमित स्वस्थ हुए। इस तरह कोरोना संक्रमण को मात देने वालों की संख्या तीन लाख 73 हजार 261 हो गई है। राज्य में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 77.10 प्रतिशत है।

विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 82 संक्रमित की मौत हुई है। राज्य में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या अब बढ़ कर 2642 हो गई है। पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 22 लोगों ने पटना में जान गंवाई है। इसके साथ ही पटना में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 757 हो गई है। वही इस अवधि में पटना में ही सर्वाधिक 3024 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जो राज्य में पिछले 24 घंटे में मिले कुल कोरोना पॉजिटिव का करीब 22 प्रतिशत है ।

Content Writer

Ramanjot