बिहार में संक्रमण दर घटने का सिलसिला जारी, 24 घंटे में मिले 10174 नए पॉजिटिव तो 15800 हुए ठीक

5/11/2021 8:58:19 AM

पटनाः बिहार में लॉकडाउन के बाद संक्रमण की दर घटने और संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर बढ़ने का सिलसिला चौथे दिन भी जारी रहा और पिछले 24 घंटे में जरूर 10174 नए पॉजिटिव मिले हैं लेकिन उससे अधिक 15800 लोग ठीक होकर घर लौटे हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को बताया कि पिछले चौबीस घंटे में 100112 व्यक्ति की कोरोना जांच की गई और इस दौरान 10174 नए पॉजिटिव मिले हैं। वहीं 15800 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। संक्रमण की दर अब घटकर 10.16 प्रतिशत और स्वस्थ होने की दर बढ़कर 81.97 प्रतिशत हो गई है। विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 75 संक्रमित की जान गई। राज्य में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या अब बढ़कर 3357 हो गई है।

पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 22 लोगों ने पटना में जान गवांई है। इसके साथ ही पटना में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 971 हो गई है । वहीं इस अवधि में पटना में ही सर्वाधिक 1745 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में पिछले चौबीस घंटे के दौरान कोरोना को मात देने के लिए 124748 लोगों का टीकाकरण किया गया। इनमें 18 से 44 आयु वर्ग के 60615 लोग शामिल हैं। टीके की पहली खुराक लेने वालों की संख्या 82848, वहीं दूसरी खुराक पाने वालों की संख्या 41900 है।

Content Writer

Ramanjot