वज्रपात की चपेट में आने से 10 लोगों की मौत, CM ने दुख व्यक्त कर मुआवजे का किया ऐलान

7/19/2020 6:40:15 PM

 

पटनाः बिहार में कोरोना के साथ-साथ वज्रपात का कहर भी बढ़ता ही जा रहा है। राज्य में आज फिर वज्रपात की चपेट में आने से 10 लोगों की मौत हो गई। इस घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख व्यक्त कर मुआवजे का ऐलान किया है।

जानकारी के अनुसार, वज्रपात की चपेट में आने से पूर्णिया में एक ही परिवार के 3 लोग, बेगूसराय में 2, पटना में 1, सहरसा में 1, पूर्वी चम्पारण में 1, मधेपुरा में 1 और दरभंगा में 1 व्यक्ति की माैत हो गई। वहीं इस घटना पर मुख्यमंत्री ने दुख व्यक्त किया है। साथ ही मृतकाें के आश्रितों काे 4-4 लाख रूपए अविलंब अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवाराें के साथ हैं।

बता दें कि नीतीश कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लाेग खराब माैसम में पूरी सतर्कता बरतें।
 

Nitika