शोभा अहोतकर सहित बिहार के 10 IPS अफसरों का होगा प्रमोशन, प्रोन्नति समिति ने लगाई मुहर

12/29/2020 11:54:44 AM

पटनाः नए साल में बिहार के 10 आईपीएस अधिकारियों को प्रोन्नति मिलेगी। इस फैसले पर प्रोन्नति समिति की मुहर लग गई है। बिहार के 3 आईपीएस अधिकारियों को आईजी, 6 आईपीएस को एडीजी और एक को डीजी कैटेगरी में प्रमोट किया जाएगा।

दरअसल, सोमवार को अधिकारियों की प्रोन्नति को लेकर विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक हुई। मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी और डीजीपी एसके सिंघल शामिल थे। बैठक में 10 आईपीएस अधिकारियों की प्रोन्नति पर मुहर लगी।

बैठक में फैसला लिया गया कि बिहार के तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी विकास वैभव, विजय वर्मा और सुरेश चौधरी को आईजी में प्रमोशन मिलेगा। वहीं आईपीएस एनएच खान, पारसनाथ, अमित जैन, बच्चू सिंह मीणा, कमलकिशोर सिंह को एडीजी बनाया जाएगा। सीनियर आईपीएस एडीजी शोभा अहोतकर को डीजी रैंक में प्रमोशन मिलेगा। इसके अलावा कई अन्य आईपीएस अफसरों को भी प्रोन्नति मिलेगी।

Ramanjot