बिहार में कोरोना से एक और मरीज ने तोड़ा दम, संक्रमित मामले बढ़कर हुए 2,59,072

1/20/2021 6:32:23 PM

 

पटनाः बिहार में कोरोना के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान एक और मरीज की मौत हो जाने से इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1461 पहुंच गई।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण से सुपौल जिले में एक मरीज की मौत हुई जबकि राज्य में रविवार अपराह्न 4 बजे से सोमवार अपराह्न 4 बजे तक कोरोना संक्रमण के 144 नए मामले प्रकाश में आने के साथ इससे संक्रमित होने वालों की संख्या अबतक 2,59,072 पहुंच गयी है। वहीं बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 88,650 नमूनों की जांच की गई और कोरोना संक्रमित 595 मरीज ठीक हुए। राज्य में संक्रमित पाए गए 2,54,508 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। बिहार में अबतक कुल 2,00,636,88 नमूनों की जांच की गई है।

बिहार में वर्तमान में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,102 है और कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर 98.24 है। बिहार के 301 सत्र स्थलों पर मंगलवार को भी कोरोना योद्धाओं को टीके लगाए गए। राज्य स्वास्थ्य समिति से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को राज्य में 14,013 लोगों को टीका लगाया गया। अगला टीकाकरण गुरुवार को होगा।

Nitika