गोवा के इलाहबाद बैंक से किया था 1.45 करोड़ का फ्रॉड, CBI ने आरोपी को मुजफ्फपुर से किया गिरफ्तार

11/13/2021 4:25:56 PM

 

मुजफ्फरपुरः गोवा के इलाहबाद बैंक से 1 करोड़ 45 लाख का फ्रॉड करने वाले युवक को सीबीआई ने मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पंकज कुमार को ट्रांजिट रिमांड पर गोवा लाया गया है।

जानकारी के अनुसार, आरोपी मूल रूप से बिहार के मुंगेर जिले का रहने वाला है। साल 2018 में पंकज कुमार पर एफआईआर दर्ज हुई थी। वह एक मैगंगा इंटरप्राइजेज नाम की कंपनी चलाता था जिसके लिए पंकज ने इलाहबाद बैंक से 1 करोड़ 45 लाख का फ्रॉड किया व फरार हो गया।

वहीं अब गोवा की सीबीआई ने पंकड को मुजफ्फपुर के कच्ची पक्की रोड से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े जाने के बाद आरोपी ने सीबीआई को बताया कि उसका इस फ्रॉड में कोई हाथ नहीं है। जबकि इलाहाबाद बैंक के मैनेजर ने ही उसके खाते में पैसे ट्रांसफर किए व फ्रॉड किया। साथ ही आरोपी पंकज ने यह भी बताया कि उसकी कोई कंपनी ही नहीं थी।
 

Content Writer

Diksha kanojia